वार्मअप मैच में बाबर आजम का धमाका, भारतीय सरजमीं पर पहली बार में ही जड़ दिया अर्द्धशतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक को सिर्फ 46 के स्कोर पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी करके टीम की मैच में वापसी कराई।
इस दौरान बाबर आजम ने भारतीय सरज़मीं पर अपने पहले ही मैच में अर्द्धशतक भी लगा दिया। बाबर पूरी लय में नजर आए औऱ कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। ऐसा लग रहा था कि बाबर इस अभ्यास मैच में भी शतक लगाकर ही मानेंगे लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हो गए। आउट होने से पहले बाबर ने 80 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।
Trending
बाबर ने इस मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो भारतीय सरजमीं पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उनका इस शानदार लय में होना पाकिस्तानी टीम के लिए तो अच्छी खबर है लेकिन विरोधी टीमों के लिए एक खतरे की घंटी भी है क्योंकि अगर बाबर का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो विरोधी टीमों के लिए पाकिस्तानी टीम को रोक पाना आसान नहीं होगा।
Well played, Babar Azam....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2023
80 runs from 84 balls in the Warm-up match against New Zealand, a good confidence boost for World Cup. pic.twitter.com/gLFFSCKlpZ
Also Read: Live Score
अगर इस मैच की बात करें तो ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 39 ओवरों में 3 विकेट खोकर 227 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 98 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि सउद शकील भी 26 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं। बाबर के साथ-साथ रिजवान का अच्छे टच में आना भी पाकिस्तानी टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर है।