IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा। यह एक महामुकाबला होगा जिस पर सभी की निगाहें। भारत और पाकिस्तान, दोनों ही चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं ऐसे में वह किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो 2 सितंबर को भारत के लिए मुश्किलों का कारण बन सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम में भी जरूर शामिल करें।
बाबर आजम (Babar Azam)
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम गजब की फॉर्म में हैं। यह 28 वर्षीय बल्लेबाज अब तक पाकिस्तान के लिए 104 वनडे मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने 59.47 की औसत से कुल 5353 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि बाबर ने एशिया कप के लिए श्रीलंका में रहकर काफी तैयारी की है। वह लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने एक तूफानी शतक भी जड़ा। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन जड़े थे। ऐसे में इस बात में कोई भी शक नहीं है कि बाबर इंडियन टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
