Advertisement

IND vs PAK: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो इंडियन टीम के लिए बन सकते हैं सिरदर्द, पल्लेकेले में पलट सकते हैं मैच 

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा।

Advertisement
IND vs PAK: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो इंडियन टीम के लिए बन सकते हैं सिरदर्द, पल्लेकेले में पलट सकते है
IND vs PAK: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो इंडियन टीम के लिए बन सकते हैं सिरदर्द, पल्लेकेले में पलट सकते है (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 01, 2023 • 04:29 PM

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा। यह एक महामुकाबला होगा जिस पर सभी की निगाहें। भारत और पाकिस्तान, दोनों ही चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं ऐसे में वह किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो 2 सितंबर को भारत के लिए मुश्किलों का कारण बन सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम में भी जरूर शामिल करें।  

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 01, 2023 • 04:29 PM

बाबर आजम (Babar Azam)

Trending

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम गजब की फॉर्म में हैं। यह 28 वर्षीय बल्लेबाज अब तक पाकिस्तान के लिए 104 वनडे मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने 59.47 की औसत से कुल 5353 रन  बनाए हैं। गौरतलब है कि बाबर ने एशिया कप के लिए श्रीलंका में रहकर काफी तैयारी की है। वह लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने एक तूफानी शतक भी जड़ा। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन जड़े थे। ऐसे में इस बात में कोई भी शक नहीं है कि बाबर इंडियन टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

ind vs pak asia cup 2023 match no 3

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)

बीते समय में भारतीय बल्लेबाजों की एक बड़ी कमजोरी उभरकर सामने आई है। वो यह है कि भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हैं। इस कमजोरी का फायदा पाकिस्तान ने भी उठाया है। यही वजह है शाहीन एक बार फिर भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए काल बन सकते हैं।

शाहीन पहले ओवर में विकेट लेने में माहिर हैं। उनके नाम ओडीआई क्रिकेट में 40 मैचों में 78 विकेट दर्ज हैं ऐसे में वह भारत और पाकिस्तान के बीच जीत और हार का अंतर बन सकते हैं।  

IND vs PAK, Dream 11: विराट कोहली या बाबर आजम; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team    

शादाब खान (Shadab Khan)

पल्लेकेले के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में शादाब खान पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब भारतीय टीम के लिए सिर्फ गेंदबाजी करके ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी करके भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

Also Read: Cricket History

यह हरफनमौला खिलाड़ी अब तक 60 ओडीआई में 725 रन और 81 विकेट झटक चुका है ऐसे में शादाब के खिलाफ भारतीय टीम को एक अलग प्लान जरूर बनाना होगा। 

Advertisement

Advertisement