Babar Hayat Record: हांगकांग के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) ने बीते मंगलवार, 09 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मुकाबले में सिर्फ 39 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व टी20 कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में बाबर हयात ने हांगकांग के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 3 छक्के ठोककर 39 रन बनाए। इसके बाद वो हांगकांग की इनिंग के 13वें ओवर में गुलबदीन नायब की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सेदिकुल्लाह अटल के हाथों कैच आउट हुए।
हालांकि अपनी 39 रनों की इनिंग के दम पर अब बाबर हयात टी20 एशिया कप में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हांगकांग के लिए 6 मैचों में 274 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर रोहित शर्मा की तो उन्होंने टी20 एशिया कप में भारत के लिए 9 मैचों में 271 रन जड़े।