Katey Martin: क्रिकेट के मैदान एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब वाकये देखने औऱ सुनने को मिलते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच सोमवार (7 मार्च) को डुनेडिन में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है।
बांग्लादेश की पारी के दौरान न्यूजीलैंड की विकेटकीपर केटी मार्टिन (Katey Martin) के ग्लव्स में गेंद चिपक गई, जिसके चलते वह बल्लेबाज को रनआउट नहीं कर पाई।
यह वाकया है फ्रांसिस मैके द्वारा डाले गए पारी के 26वें ओवर का जब क्रीज पर लता मंडल औऱ जहांआरा आलम की जोड़ी मौजूद थी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर लता मंडल ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर शॉर्ट थर्डमैन की तरफ चली गई। जिसके बाद लता और जहांआरा की जोड़ी ने तेजी से दौड़कर तीन रन पूरे लिए।