Bangladesh vs Afghanistan 2nd ODI, Dream 11 Team
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शनिवार (8 जुलाई) को खेला जाएगा। इस सीरीज में मेहमान टीम अफगानिस्तान ने पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला वनडे बारिश के कारण बाधित रहा, लेकिन इसके बावजूद अफगानी टीम में डीएलएस विधि के तहत 17 रनों से मैच अपने नाम किया। ऐसे में अब मेजबान टीम बांग्लादेश दूसरा मैच जीतकर सीरीजी में वापसी करना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पर दांव खेल सकते हैं। राशिद ने पहले वनडे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। राशिद के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज़ सिर्फ 9 ओवर में 21 रन ही बना सके थे जिसके दौरान उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे। राशिद वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। अब तक वह अफगानिस्तान के लिए 88 वनडे मुकाबलों में कुल 165 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला होगा। राशिद आपको बैटिंग से भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब अल हसन या इब्राहिम जदरान को चुन सकते हैं।