Cricket Image for BAN vs IRE, 2nd T20I Dream 11 Prediction: लिटन दास को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम (BAN vs IRE 2nd T20I)
Bangladesh vs Ireland 2nd T20I, Dream 11 Team
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है। सीरीज के पहले मैच उन्होंने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए थे।
रोनी तालुकदार बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर थे। उन्होंने 38 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनके अलावा लिटन दास ने भी 47 और शमीम हुसैन ने 30 रन जड़े थे। आयरिश टीम के बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उनके लिए गैरेथ डेलानी (14 गेंदों पर 21 रन) ने सबसे ज्यादा स्कोर किया था। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद तस्कीन अहमद ने भी 4 विकेट झटके थे।