BAN vs NZ: 8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, बांग्लादेश ने कीवियों को 6 विकेट से हराया
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में कीवियों को 6 विकेट से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 93 रनों पर ही ढेर
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में कीवियों को 6 विकेट से हराया।
इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 93 रनों पर ही ढेर हो गई। विल यंग ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 21 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शर्मनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
Trending
बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। मुस्तफिजुर रहमान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी 4 कीवी बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। महेदी हसन और सैफुद्दीन के खाते में एक-एक विकेट गया।
बांग्लादेश के लिए भी यह लक्ष्य किसी पहाड़ से कम नहीं था और उनके बल्लेबाजों ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाते हुए मैच को जीता। कप्तान महमुदुल्लाह के 43 और ओपनर मोहम्मद नईम के 29 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने मैच को अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से अजाज पटेल और कोले मैकोन्ची ने एक विकेट चटकाया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद को उनके शानदार 4 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।