BAN vs NZ - Bangladesh beat new zealand by 6 wickets (Image Source: Google)
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में कीवियों को 6 विकेट से हराया।
इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 93 रनों पर ही ढेर हो गई। विल यंग ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 21 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शर्मनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। मुस्तफिजुर रहमान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी 4 कीवी बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। महेदी हसन और सैफुद्दीन के खाते में एक-एक विकेट गया।