Images for BAN vs WI: Shakib Al Hasan Ruled out from 2nd Test due to injury (Image Credit - Google)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
शाकिब को विंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बाईं जांघ में चोट लग गयी थी, जिसके बाद उनकी चोट की निगरानी रखी जा रही थी। लेकिन चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "शाकिब इस सप्ताह टीम के जैव सुरक्षा से बाहर आएंगे और फिट होने के लिए ढाका में बोर्ड के मेडिकल दल से अपनी चोट का इलाज कराएंगे।''