Advertisement

BAN vs WI: वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश के हाथों मिली हार, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

मेहेदी हसन (25-4) की शानदार गेंदबाजी और फिर कप्तान तमीम इकबाल (50) तथा कमबैक मैन शाकिब अल हसन (नाबाद 43) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने शुक्रवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे...

Advertisement
BAN vs WI: West Indies lost to Bangladesh in second ODI, team could not even score 150 runs in 50 ov
BAN vs WI: West Indies lost to Bangladesh in second ODI, team could not even score 150 runs in 50 ov (Bangladesh vs West Indies (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Jan 22, 2021 • 08:28 PM

मेहेदी हसन (25-4) की शानदार गेंदबाजी और फिर कप्तान तमीम इकबाल (50) तथा कमबैक मैन शाकिब अल हसन (नाबाद 43) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने शुक्रवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया।

IANS News
By IANS News
January 22, 2021 • 08:28 PM

इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Trending

विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 43.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। उसकी ओर से रोमवेल पॉवेल ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। Bangladesh vs West Indies Scorecard

इसके अलावा कॉर्न ओटले ने 24 तथा एन. बॉर्नर ने 20 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहेदी के अलावा शाकिब ने 30 तथा मुस्ताफिजुर रहमान ने 15 रन देकर दो-दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 33.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लिटन दास ने 22 रन बनाए जबकि अपनी कप्तानी में पहली सीरीज खेल रहे तमीम ने 76 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

शाकिब 50 गेंदों पर चार चौके लगाकर नाबाद लौटे।

शानदार गेंदबाजी के लिए मेहेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement