Bangladesh vs Zimbabwe 2nd Test Dream11 Prediction: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 28 अप्रैल को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चैटोग्राम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप मेहदी हसन मिराज को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है मेहदी हसन मिराज अब तक बांग्लादेश के लिए 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1942 रन और 200 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मेहदी के नाम कुल 74 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 2864 रन और 299 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ब्रायन बेनेट या सीन विलियम्स को चुन सकते हो।
BAN vs ZIM 2nd Test: मैच से जुड़ी जानकारी