BAN vs SL, 2nd Test: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे फिर पस्त हुई बांग्लादेश, लंका सीरीज जीत से 3 विकेट द (Image Source: Twitter)
Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 243 रनों की और श्रीलंका को 3 विकेट की दरकार है। बता दें की श्रीलंका सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे हैं।
दिन के अंत पर मेहदी हसन मिराज (44) और ताइजुल इस्लाम (10) नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी मे मोमिनुल हक ने 50 रन, लिटन दास ने 38 रन और शाकिब अल हसन ने 36 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में लाहिरु कुमारा, प्रभात जयसूर्या और कामिंदु मेंडिस ने 2-2 विकेट और विश्वा फर्नांडो ने 1 विकेट हासिल किए हैं।