बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट औऱ सीरीज जीतने से लिए अब 143 रन की दरकार है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 185 रन का लक्ष्य दिया है।
बांग्लादेश के लिए जाकिस हसन 31 रन औऱ शादमान इस्लाम 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। बता दें कि खराब रोशनी औऱ फिर बारिश के कारण चौथे दिन का खेल पूरा नहीं हो सका।
चौथे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान टीम 2 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे खेलने उतरी औऱ 172 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में आगा सलमान ने 71 गेंदों में नाबाद 47 रन, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों में 43 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए हसन महमूद ने 5 विकेट, नाहिद राणा ने 4 विकेट औऱ तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया।