Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे की ट्राई सीरीज पर बांग्लादेश का विरोध

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की कोशिशों के तहत जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित ट्राई सीरीज

Advertisement
Bangladesh Cricket Board
Bangladesh Cricket Board ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2015 • 10:42 AM

मीरपुर (बांग्लादेश), 30 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की कोशिशों के तहत जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित ट्राई सीरीज का विरोध किया है। यह ट्राई सीरीज जिम्बाब्वे में होनी है, जहां दोनों मेहमान टीमें बेहतर प्रदर्शन कर इंग्लैंड में वर्ष 2017 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शीर्ष सात टीमों के नाम करीब-करीब तय हो गए हैं, लेकिन एक टीम की जगह अभी बाकी है।  गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में विश्व की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेती हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2015 • 10:42 AM

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के अनुसार, बीसीबी की मीडिया समिति के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने सोमवार को कहा कि अपनी टीमों के हितों को देखते हुए कोई सीरीज आयोजित करना सही नहीं है।

Trending

इस ट्राई सीरीज का असर हालांकि बांग्लादेश पर नहीं पड़ेगा, जो भारत के खिलाफ 2-1 की सीरीज जीतने के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर चुका है। बांग्लादेश के फिलहाल 93 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

वेस्टइंडीज के 88 अंक हैं और वह आठवें पायदान पर है। पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर है, लेकिन उसे 11 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है।

बीसीबी के निदेशक यूनुस के अनुसार, सीरीजओं के आयोजन का तरीका पिछले कुछ वर्षो में काफी खराब हुआ है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसमें अपना दखल देना बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने रविवार को ही जिम्बाब्वे दौरे की पुष्टि की। पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार 30 सितंबर से पहले तक वेस्टइंडीज को कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेलना था। चैम्पियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने वाले टीमों की सूची 30 सितंबर तक के विश्व रैंकिंग के आधार पर तैयार की जानी है।

Advertisement

TAGS
Advertisement