साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, दो दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
5 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड मोहम्मद सैफुद्दीन को शामिल किया गया है।
5 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड मोहम्मद सैफुद्दीन को शामिल किया गया है।
अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले नासिर हुसैन की वनडे टीम में वापसी हुई है। नासिर ने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की भी मौका दिया गया है जिन्होंने आखिरी वनडे मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
वहीं मोसादेक हुसैन, शफील इस्लाम और संजमल इस्लाम को टीम में शामिल नही किया गया है।
Trending
जांघ में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को सिलेक्टर्स ने टीम में जगह दी है। टीम को उम्मीद है कि वह सीरीज से पहले चोट से उभर जाएंगे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 15 अक्टूबर को किम्बरली में खेला जाएगा।
बांग्लादेश टीम इस प्रकार है।
मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्न कुमार दास, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, महमदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, रुबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन।