भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए मेहमान टीम बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से 16 सदस्यीय टीम साझा की है जिसमें शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में मर्डर केस चल रहा है जिस वजह से ये साफ नहीं हो पा रहा था कि वो भारत का दौरा करेंगे या नहीं। लेकिन अब BCB ने खुद उन्हें टीम में शामिल करके ये संकेत दे दिये हैं कि वो बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलने वाले है।
घातक गेंदबाज़ नहीं है टीम में शामिल