बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराकर रचा इतिहास, 2-1 से जीती सीरीज
6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। बारिश से बाधित तीसरे औऱ फाइनल टी-20 मैच में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से वेस्टइंडीज को 19 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। बारिश से बाधित तीसरे औऱ फाइनल टी-20 मैच में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से वेस्टइंडीज को 19 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
यह दूसरा मौका है जब बांग्लादेश ने तीन या उससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले उसने साल 2012 में आयरलैंड को 3-0 से हराया था।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने लिटन दास के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 184 रन बनाए। लिटन ने 32 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट और कीमो पॉल ने दो-दो, वहीं केसरिक विलियम्स ने एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत खराब रही औऱ उसके टॉप 3 बल्लेबाज कुल 32 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रॉवमैन पॉवेल ने दिनेश रामदिन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे।
16वें ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाला, जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 155 रनों का संशोधित स्कोर दिया। 18वें ओवर में फिर बारिश ने मैच रोका और उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन था। जिसके बाद बांग्लादेश को 19 रनों से जीत मिल गई।
वेस्टइंडीज के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 1 चौकों और 6 छक्कों से 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन उनकी पारी जीत के लिए नाकाफी साबित हुई।
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा अबु हैदर रोनी,रूबेल हुसैन,सौम्य सरकार औऱ शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Bangladesh register only their second win in a T20I series of 3+ matches. The only other series win was vs Ireland in 2012, which they won 3-0.#WIvBAN
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) August 6, 2018