VIDEO अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचने पर बांग्लादेश खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जश्न (twitter)
7 फरवरी। बांग्लादेश ने गुरुवार को सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 44.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना मौजूदा विजेता भारत से होगा।
Those moves #U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
बांग्लादेश की टीम पहली दफा अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने इसका जश्न बेहद ही शानदार तरीके से मनाया। बांग्लादेशी अंडर 19 क्रिकेटरों ने इस ऐतिहासिक लम्हें में डांस कर फाइनल में पहुंचने की खुशी को सेलिब्रेट किया।