Sajibul Islam Sajib (Sajibul Islam Sajib)
बांग्लादेश के अंडर-19 क्रिकेटर सजीबुल इस्लाम सजिब ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली है।
जिस साल साउथ अफ्रीका में बांग्लादेश ने अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था उस साल सजीबुल बांग्लादेश की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे।
पुलिस के अनुसार उनकी लाश उनके घर पर फांसी पर लटकी हई मिली। परिवार वालों के अनुसार उन्होंने दुर्गापुर उपाजिला में अपने घर के पंखे में शनिवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।