India vs Bangladesh 2nd Test Day 4 Highlights: भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत स 26 रन पीछे है।
बांग्लादेश टीम को जाकिर हसन (10) और हसन महमूद (4) के रूप में दो झटके लगे औऱ दोनों को ही रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया। दिन का अंत होने पर शादमान इस्लाम (7) औऱ मोमिनुल हक (0) नाबाद पवेलियन लौटे।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 34.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और बांग्लादेश पर 52 रन की अहम बढ़त हासिल की है। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जायसवालन 51 गेंदों में 72 रन, केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन, विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रन और शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।