Sri Lanka vs Bangladesh Test (Google Search)
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा है कि बांग्लादेश को श्रीलंका पहुंचने पर एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहना होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कार्यकारी (सीईओ) ने इस बात की जानकारी दी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएलसी ने बीसीबी को इस बात की जानकारी दी कि टीम को यहां ट्रेनिंग शुरू करने से पहले एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा।
शुरुआत में ऐसी खबरें थी की टीम को हो सकता है कि क्वारंटीन से न गुजरना पड़े इसलिए 27 सितंबर को कोलंबो जाने के बाद अगले दिन टीम अभ्यास शुरू कर सकती है।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है लेकिन स्थानीय स्वास्थ अधिकारियों के नियमों के मुताबिक अब सात दिन क्वारंटीन रहने के कारण टीम के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है और नियमों का पालन करने में बीसीबी को कोई परेशानी भी नहीं है।