Advertisement

ZIM vs BAN: जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने पहले दिन 8 विकेट खोकर बनाए 294 रन, तीन खिलाड़ियों ने जड़ा अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (95), कप्तान मोमिनुल हक (70) और महमूदुल्लाह (नाबाद 54) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले...

Advertisement
Cricket Image for Bangladesh Scored 294 Runs Against Zimbabwe On The First Day Losing 8 Wickets Thre
Cricket Image for Bangladesh Scored 294 Runs Against Zimbabwe On The First Day Losing 8 Wickets Thre (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jul 07, 2021 • 10:39 PM

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (95), कप्तान मोमिनुल हक (70) और महमूदुल्लाह (नाबाद 54) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में आठ विकेट पर 294 रन बनाए।

IANS News
By IANS News
July 07, 2021 • 10:39 PM

स्टंप्स तक महमूदुल्लाह 141 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 54 और तस्किन अहमद 15 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी ने तीन विकेट लिए जबकि डोनाल्ड त्रिपानो और विक्टर निआउची ने दो-दो विकेट लिए। रिचर्ड नगाराव को एक विकेट मिला।

Trending

इससे पहले, बांग्लादेश टॉस जीतकर जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत से उबरकर स्टंप्स तक अच्छी स्थिति पर पहुंचा। बांग्लादेश की पारी में लिटन ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह शतक से चूक गए और 147 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए।

उनके अलावा मोमिनुल ने 92 गेंदों पर 13 चौकों के सहारे 70 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी में शादमान इस्लाम ने 23 और मुशफिकुर रहीम ने 11 रनों का योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement