ZIM vs BAN: महमूदुल्लाह के नाबाद 150 रनों से बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाया बड़ा स्कोर, स्टंप्स तक जिम्बाब्वे 114/1
महमूदुल्लाह (नाबाद 150) और तस्किन अहमद (75) रनों की शानदार पारियां तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच नौंवें विकेट के लिए हुई 191 रनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ...
महमूदुल्लाह (नाबाद 150) और तस्किन अहमद (75) रनों की शानदार पारियां तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच नौंवें विकेट के लिए हुई 191 रनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 468 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट पर 114 रन बनाए हैं और वह अभी 354 रन पीछे है। स्टंप्स तक जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान ब्रेंडन टेलर 46 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 37 रन और ताकुदजवानाशे काइतानो 117 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने अबतक एक विकेट लिया है। जिम्बाब्वे की ओर से मिल्टन शुम्बा ने 41 रन बनाए।
Trending
इससे पहले, महमूदुल्लाह ने 54 और तस्किन ने 13 रन बनाकर पारी शुरू की और दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेल बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। तस्किन 134 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए जबकि महमूदुल्लाह 278 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्के की मदद से 150 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजाराबानी ने चार विकेट लिए विक्टर निआउची और डोनाल्ड त्रिपानो ने दो-दो विकेट लिए जबकि रिचर्ड नगारावा और शुम्बा को एक-एक विकेट मिला।