कप्तान मुशफिकुर ने बांग्लादेश की शर्मनाक हार के लिए इन्हें ठहराया दोषी
वेलिंगटन, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में सोमवार को सात विकेट से मिली हार के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कमजोर गेंदबाजी को मुख्य कारण बताया। उल्लेखनीय
वेलिंगटन, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में सोमवार को सात विकेट से मिली हार के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कमजोर गेंदबाजी को मुख्य कारण बताया। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 600 के करीब रन बनाने के बाद भी हार गई।
इससे पहले 1894-95 में इंग्लैंड के खिलाफ 586 रन बनाने के बाद भी आस्ट्रेलिया को हार मिली थी। अब यह रिकार्ड बांग्लादेश के नाम है। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर मैदान में गंभीर रूप से चोटिल
Trending
रिपोर्ट के अनुसार, मुशफिकुर ने कहा कि चीजें अलग होतीं अगर टीम के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दोनों ओर से दबाव डालते। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 160 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 216 रनों की बढ़त हासिल की थी। कोहली ने खड़े-खड़े जड़ दिया 260 फीट लंबा छक्का, क्रिकेट के इतिहास में है यह विराट कारनामा
न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 104) और रोस टेलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर केवल तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर जीत हासिल की।
इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के बाद मुशफिकुर ने कहा, "मैच के दौरान चोट लगी थीं, लेकिन हमने खराब गेंदबाजी के कारण मैच हारा। हमें दोनों ओर से कीवी टीम पर दबाव बनाने की जरूरत थी। आशा है कि टीम अपनी अनुभवहीन गेंदबाजी से जल्द सबक लेगी।" बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मानक टेस्ट रिकॉर्ड
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।