बांग्लादेश की टीम को एशिया कप ग्रुप बी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने 2 विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही बांग्लादेश की टीम एशिया कपर से बाहर हो गई है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लगता है कि गेंदबाजी करते समय उनकी टीम में अनुशासन की कमी थी जो बांग्ला टाइगर के हार का मुख्य कारण बनी।
शाकिब अल हसन ने मैच के बाद रिपोर्टर से बातचीत करते हुए कहा, 'कोई भी कप्तान नो बॉल नहीं चाहता और एक स्पिनर के लिए नो बॉल फेंकना क्राइम है। हमने बहुत सारी नो बॉल और वाइड बॉल फेंकी और यह अनुशासित गेंदबाजी नहीं है। ये दबाव के खेल हैं और हमें यहां से बहुत कुछ सीखने और आगे बढ़ने की जरूरत है।'
शाकिब अल हसन ने आगे कहा, 'टर्निंग प्वॉइंट तब था जब हमारे बल्लेबाज महत्वपूर्ण क्षणों में आउट हो गए स्पिनरों ने नो बॉल फेंकी जो क्राइम है। इसने साबित कर दिया कि हम दबाव की स्थिति में कैसे टूट सकते हैं। हमें उस स्किल में सुधार करने की जरूरत है लेकिन जब भी दबाव होता है तो हम टूट जाते हैं और मैच हार जाते हैं। हमें डेथ ओवरों में काफी सुधार करने की जरूरत है।'
