श्रीलंका T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा,पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो समेत 5 खिलाड़ियों को किया बाहर
Sri Lanka vs Bangladesh T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। नजमुल हुसैन शांतो समेत पांच खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जो मई

Sri Lanka vs Bangladesh T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। नजमुल हुसैन शांतो समेत पांच खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जो मई में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। हालांकि शांतो को छह मुकाबलों में सिर्फ एक में खेलने का मौका मिला था।
बता दें कि 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और 21 मैच में उनकी औसत 18.84 रही, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वहीं 2023 में उन्होंने 10 पारियों में 31.14 की औसत से 218 रन बनाए थे। बता दें कि इस साल की शुरूआत में शांतो ने टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।
शातो की जगह बाएं हाथ के ओपनर मोहम्मद नईम को टीम में मौका मिला है। नईम ने अभी तक 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं औऱ घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी हुई है। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग और एनसीएल टी-20 दोनों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 37.59 की औसत और 140.40 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे।
वहीं टीम में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की भी वापसी हुई है।
मोहम्मद सैफुद्दीन की भी एक साल से ज्यादा समय के बाद टीम में वापसी हुई है। 28 साल के तेज गेंदबाज को निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले में, दूसरा 13 जुलाई को दाम्बुला में और तीसरा और आखिरी टी-20 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदयोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।
इन खिलाड़यों की वापसी: मोहम्मद नईम, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन
Also Read: LIVE Cricket Score
इन खिलाड़ियों को किया बाहर: खालिद अहमद, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो