Sri Lanka vs Bangladesh T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। नजमुल हुसैन शांतो समेत पांच खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जो मई में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। हालांकि शांतो को छह मुकाबलों में सिर्फ एक में खेलने का मौका मिला था।
बता दें कि 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और 21 मैच में उनकी औसत 18.84 रही, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वहीं 2023 में उन्होंने 10 पारियों में 31.14 की औसत से 218 रन बनाए थे। बता दें कि इस साल की शुरूआत में शांतो ने टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।
शातो की जगह बाएं हाथ के ओपनर मोहम्मद नईम को टीम में मौका मिला है। नईम ने अभी तक 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं औऱ घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी हुई है। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग और एनसीएल टी-20 दोनों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 37.59 की औसत और 140.40 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे।