आईसीसी ने शाकिब अल हसन को 2 साल के लिए किया बैन, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट !
29 अक्टूबर। बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन को आईसीसी ने 2 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर किया है तो वहीं एक साथ के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि एक बुकी ने
29 अक्टूबर। बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन को आईसीसी ने 2 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर किया है तो वहीं एक साथ के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नहीं दी।
जिसके कारण आईसीसी ने शाकिब पर एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के आरोप में उनको यह सजा सुनाई है। शाकिब अल हसन ने आईसीसी के सभी चार्जेज को मान लिया है।
Trending
गौरतलब है कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से पहला मैच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच आयेाजित होंगे।
BREAKING: Bangladesh Test and T20I captain Shakib Al Hasan receives two year ban from all cricket, with one year suspended, after accepting three charges of breaching the ICC Anti-Corruption Code. pic.twitter.com/cvMaAEwt8T
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 29, 2019
MORE TO FOLLOW