6 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2016 का फाइनल कुछ ही समय में शेरे बांग्ला स्टेडियम पर खेला जाएगा। फाइनल शुरु होने से ठीक पहले एक बार फिर से एक बांग्लादेशी फैन ने कोहली के बारे में ऐसा कुछ सोशल नेटवर्क साइट पर लिखकर पोस्ट करी है जिससे कोहली के फैन नाखुश हो सकते हैं।
बांग्लादेश के इस फैन ने सोशल साइट पर कोहली पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि “कोहली के बल्ले के अंदरूनी भाग में रबर का इस्तमाल किया गया है औऱ ऊपरी भाग को लकड़ी के सहारे पूरी तरह से कवर किया गया है। यही कारण है विराट कोहली के बल्ले पर जब कभी भी गेंद लगती है तो किसी रॉकेट की तरह गेंद निकल जाती है। “
इतना ही नहीं कोहली के बाद बांग्लादेशी फैन ने आगे आईसीसी के बारे में लिखा है कि आईसीसी पूरी तरह से इंडियन क्रिकेट कॉंसिल है, आईसीसी हमेशा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को फेवर करता है।