Advertisement

एशिया कप फाइनल से पहले बांग्लादेशी प्रशंसकों ने आपा खोया

5 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 में बांग्लादेश की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाल के दिनों

Advertisement
एशिया कप फाइनल से पहले बांग्लादेशी प्रशंसकों ने आपा खोया
एशिया कप फाइनल से पहले बांग्लादेशी प्रशंसकों ने आपा खोया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2016 • 01:36 AM

5 मार्च, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप 2016 में बांग्लादेश की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाल के दिनों में बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में शानदार खेल का मूजाएरा पेश किया है जिससे बांग्लादेशी अवाम अपने टीम के मनौबल को बढ़ाने के लिए भारी संख्या में स्टेडियम का रूख कर रही है जिससे बांग्लादेश में क्रिकेट अपने चरम पर पहुंच रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2016 • 01:36 AM

6 मार्च को बांग्लादेश की टीम शेरे- बंग्ला स्टेडियम में भारत के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगी।

Trending

हाल के दिनों में बांग्लादेश की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी है इसका सीधा सा सबूत है पिछले साल हुए वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने भारत को हराया था। जिससे ना सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट को नई ख्याती मिली थी बल्कि वहां की अवाम ने भी बांग्लादेश की जीत का जश्न पूरे जोर शोर से मनाया था।

लेकिन इसके साथ – साथ बांग्लादेश की मीडिया हो या फिर बांग्लादेशी प्रशंसक जिस तरह से जश्न मनानें के क्रम में होश खो बैठते हुए कुछ ऐसी हरकत कर डालते हैं जो बेहद ही घिनौना होता है। एशिया कप के फाइनल से ठीक पहले एक नया वाक्या सामने आया है।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बांग्लादेशी प्रशंसक ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तास्किन अहमद भारतीय कप्तान धोनी का कटा हुआ सर हाथ में लिए हुए हैं।


इस फोटो से पता चलता है कि बांग्लादेशी मीडिया या वहां के फैन किस कदर भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल को जीतना चाहती है।

आपको बता दें कि ऐसा घिनौना वाक्या बांग्लादेश के प्रशंसकों ने पहली बार नहीं किया है। अगर आपको याद हो पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर जब भारतीय क्रिकेट टीम गई थी तो बांग्लादेश के एक न्यूजपेपर ने भारत के खिलाड़ियों की एक फोटो छापी थी जिसमें धोनी , कोहली समेत रोहित के सर के बाल आधे उड़े हुए थे।

वैसें, भारतीय क्रिकेटरों पर बांग्लादेशी प्रशंसकों का गुस्सा तब शुरु हुआ था जब वर्ल्ड कप 2015 में हुए क्वार्टर फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में अंपायर की गलती के कारण बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को नो बॉल पर आउट करार दे दिया गया था।

6 मार्च को होने वाले फाइऩल मुकाबले की लड़ाई अब किसी महामुकाबले से कम नहीं है। एक और जहां बांग्लादेश भारत को हराने की हर- संभव कोशिश करेगा वहीं भारत की टीम बांग्लादेश को हराकर आईना दिखाने की कोशिश करेगा, मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

Advertisement

TAGS
Advertisement