शाकिब अल हसन ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर अफगानिस्तान को 62 रनों से दी पटखनी, अंक तालिका में उलटफेर Imag (Twitter)
24 जून। शाकिब अल हसन के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 के 31वों मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया और साथ ही बल्लेबाजी में 51 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के लिए मैच जीताऊ परफॉर्मेंस किया।
बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 200 रनों पर आउट हो गए और बांग्लादेश यह मैच आसानी के साथ जीतने में सफल रहे।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन गुलबदीन नैब ने 47 रन बनाए। हालांकि समिउल्लाह सेनवारी ने नाबाद 48 रन जरूर बनाए लेकिन इसका कोई भी फायदा बांग्लादेश की टीम को नहीं मिला। अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी बिना कोई रन बनाए आउट हुए जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पीछे रह गए।