Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016 में हुआ हैरान करने वाली घटना, एक दिन में हुआ पहली बार ऐसा

रोहतक, 21 नवंबर | चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को बड़ौदा और बंगाल के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में पहले ही दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 23 विकेट

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016: बड़ौदा-बंगाल के बीच पहले ही दिन गिरे 23 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2016: बड़ौदा-बंगाल के बीच पहले ही दिन गिरे 23 विकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2016 • 12:41 AM

रोहतक, 21 नवंबर | चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को बड़ौदा और बंगाल के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में पहले ही दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 23 विकेट गिरे। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की पारी अशोक डिंडा (45/6) की धारदार गेंदबाजी के आगे 97 रनों पर ढेर हो गई। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

डिंडा के अलावा मुकेश कुमार ने तीन और अमित कुइला ने एक विकेट चटकाया। बंगाल के ये तीन गेंदबाज इतने सफल रहे कि किसी अन्य गेंदबाज को आक्रमण पर लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। आदित्य वाघमोड़े (17) बड़ौदा के सर्वोच्च स्कोरर रहे। जब मोहम्मद शमी ने कोहली की फील्डिंग का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

लेकिन बंगाल के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की मेहनत का फायदा नहीं उठा सके और बड़ौदा के गेंदबाज अतीत सेठ (36/7) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए बंगाल की पारी 76 रनों पर ढेर कर दी। बंगाल के सुदीप चटर्जी (37) ने बल्ले से सबसे बड़ी पारी खेली। सुदीप के अलावा सिर्फ सायन मोंडल (13) ही दहाई से ऊपर जा सके। मैच के बाद कोहली का दिखा नया अंदाज, पहली बार की ऐसी कमेंट्री की दंग रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

अतीत के अलावा कप्तान इरफान पठान और बाबाशफी पठान को एक-एक विकेट मिला। पहले ही दिन बड़ौदा दूसरी पारी खेलने उतरा और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 63 रन पर तीन विकेट गंवा भी दिए हैं। केदार देवधर 34 और अक्षय ब्रह्मभट्ट सात रन बनाकर नाबाद लौटे। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी

बड़ौदा ने 84 रनों की बढ़त ले रखी है। मौजूदा सत्र में बंगाल का यह पांचवां और बड़ौदा का छठा मैच है। बंगाल जहां दो जीत से 16 अंक हासिल कर नौ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं अब तक जीत से महरूम बड़ौदा सबसे निचले पायदान पर है। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2016 • 12:41 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement