पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के अर्धशतक के बाद दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने जिलॉन्ग में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 79 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने इस जीत के चलते सुपर 12 राउंड की अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।
श्रीलंका के 152 रनों के जवाब में यूएई की टीम 17.1 ओवरों में 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। वैसे तो इस मैच में कई बेहतरीन विकेट और कैच देखने को मिले लेकिन यूएई के खिलाड़ी बेसिल हमीद ने इस मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
हमीद ने 74 रन पर खेल रहे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सांका का कैच आखिरी ओवर में लपका। हमीद ने हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर इस कैच को पूरा किया। फैंस इस कैच के लिए हमीद की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
What beautiful catch
— I love my india (@syedimran_ind) October 18, 2022
Basil Hameed #SLvUAE | #T20WorldCup pic.twitter.com/ltp6dDUwr6