30 जनवरी/पर्थ (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के खिलाफ नॉकआउट मैच टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 200 रन पर ऑलआउट हो गई हैं। भारत के लिए धवन और रहाणे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करी। भारत को पहला झटका 83 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद क्रीज पर आए कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। वन डे में खराब फॉर्म से झूझ रहे विराट कोहली (8 रन) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। इसके बाद भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 165 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारतीय टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अंत में पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने 25 रन की शानदार पारी खेली और मोहित शर्मा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 35 रन जोड़े।
लाइव स्कोर : भारत बनाम इंग्लैंड
जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह 1 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
भारत: अजिंक्या रहाने , शिखर धवन , अम्बाती रायुडू , विराट कोहली , सुरेश रैना , एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान) , स्टुअर्ट बिन्नी , अक्षर पटेल , रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा
इंग्लैंड : इयन बेल , मोईन अली , जेम्स टेलर , जो रूट ,इयान मॉर्गन (कप्तान) , रवी बोपारा , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , क्रिस वॉक्स , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन , स्टीवन फिन