Advertisement

NZ vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने टिम साउदी के...

Advertisement
Batsmen who have made 3 consecutive 100s and also 3 consecutive ducks in Tests
Batsmen who have made 3 consecutive 100s and also 3 consecutive ducks in Tests (Pakistan Cricketer Shan Masood)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2021 • 01:54 PM

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2021 • 01:54 PM

इस टेस्ट की पहली पारी में भी मसूद 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मसूद टेस्ट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार तीन पारियों में शतक जड़ने और लगातार तीन पारियों में 0 पारियों में 0 पर आउट हुए हैं।

Trending

उनसे पहले ही इंग्लैंड के रवि बोपारा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने ही टेस्ट में यह अनचाहा कारनामा किया है।

बता दें कि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शान मसूद 0 पर ही आउट हुए थे। इस सीरीज की 4 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले। मैनचेस्टर में मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी शतक जड़ा था। इसके बाद खेली गई 8 पारियों में मसूद सिर्फ 33 रन बनाए हैं।

पहली पारी में पाकिस्तान के 297 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 659 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बनाए हैं और मेजबान टीम से अभी भी 354 रन पीछे है।

Advertisement

Advertisement