ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोर्चर्स को 6 रनों से हराया (Pic Credit- Twitter)
एडिलेड ओवल में खेले गए बीबीएल के 54वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोर्चर्स को 6 रनों से हरा दिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड
इस मैच में ब्रिसबेन हीट के दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कोर्चर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाई। स्कोर्चर्स की टीम की ओर से ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने 26 गेंदों में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा ओपनर जेसन रॉय ने 41 रन तथा लियाम लिविंगस्टोन ने 32 रन बनाए।
हालांकि इन सभी बल्लेबाजों की पारियां बेकार चली गई और इस इन बल्लेबाजों की कोशिश के बावजूद लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई। ब्रिसबेन हीट की ओर से मार्नस लाबुशेन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उनके खाते में कुल 3 विकेट गया। इसके अलावा स्पिनर मिशेल स्वैप्शन 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।