Advertisement

BBL 10: मैक्स ब्रायंट ने की हैरतअंगेज फील्डिंग, हवा में उड़कर रोका छक्का; VIDEO हुआ वायरल

BBL 10: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया है कि दुनिया में इस वक्त फील्डिंग का स्टैंडर्ड कितना टॉप क्लास का हो गया है। गुरुवार को ब्रिसबेन हीट

Advertisement
BBL 10 Brisbane Heat player Max Bryant fielding
BBL 10 Brisbane Heat player Max Bryant fielding (Max Bryant (image source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 08, 2021 • 01:55 PM

BBL 10: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया है कि दुनिया में इस वक्त फील्डिंग का स्टैंडर्ड कितना टॉप क्लास का हो गया है। गुरुवार को ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट द्वारा फील्डिंग में एक शानदार प्रयास को देखा गया। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 08, 2021 • 01:55 PM

ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच के दौरान आठवें ओवर में यह अनोखा कारनामा देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज निक लार्किन ने स्टेकेटी की गेंद पर मिड-विकेट क्षेत्र की ओर एक करारा शॉट खेला। इस शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से सीमा रेखा को पार कर जाएगी।

Trending

बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे मैक्स ब्रायंट ने अनोखी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। मैक्स ब्रायंट ने हवा में उड़कर डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा और गिरने से पहले गेंद को बाउंड्री लाइन के पार फेंक दिया। उनके द्वारा किए गए इस कारनामे को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उन्हे आईपीएल के दौरान निकोलस पूरन द्वारा की गई फील्डिंग की याद आ गई।

आईपीएल के एक मैच में निकोलस पूरन ने कुछ इसी तरह की हैरान कर देने वाली फील्डिंग की थी। फिलहाल मैक्स ब्रायंट द्वारा की गई इस शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस जमकर मैक्स ब्रायंट की तारीफ कर रहे हैं। वहीं अगर बिग बैश लीग के इस मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने इस मुकाबले को 18 रनों से जीतने में कामयाबी पाई है। 

Advertisement

Advertisement