BBL 10: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया है कि दुनिया में इस वक्त फील्डिंग का स्टैंडर्ड कितना टॉप क्लास का हो गया है। गुरुवार को ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट द्वारा फील्डिंग में एक शानदार प्रयास को देखा गया।
ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच के दौरान आठवें ओवर में यह अनोखा कारनामा देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज निक लार्किन ने स्टेकेटी की गेंद पर मिड-विकेट क्षेत्र की ओर एक करारा शॉट खेला। इस शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से सीमा रेखा को पार कर जाएगी।
बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे मैक्स ब्रायंट ने अनोखी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। मैक्स ब्रायंट ने हवा में उड़कर डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा और गिरने से पहले गेंद को बाउंड्री लाइन के पार फेंक दिया। उनके द्वारा किए गए इस कारनामे को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उन्हे आईपीएल के दौरान निकोलस पूरन द्वारा की गई फील्डिंग की याद आ गई।
Max Bryant had no right to save this from going for six!#BBL10 pic.twitter.com/BxOM1YEm0u
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2021