Advertisement

VIDEO:'ना कोई फिक्र ना कोई शर्म', उस्मान ख्वाजा ने बल्लेबाजी के दौरान बीच मैदान उतारी पैंट

BBL 10 knockout: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच नॉकआउट मुकाबले के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ है। सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बीच मैदान में बिना पैंट के देखा गया था।

Advertisement
Cricket Image for Bbl 10 Knockout Sydney Thunder Batsman Usman Khawaja Changes Jock Strap
Cricket Image for Bbl 10 Knockout Sydney Thunder Batsman Usman Khawaja Changes Jock Strap (Usman Khawaja (image source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 31, 2021 • 05:35 PM

BBL 10 knockout: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच नॉकआउट मुकाबले के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ है। सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बीच मैदान में बिना पैंट के देखा गया था। बल्लेबाजी करते हुए ख्वाजा थोड़े असहज नजर आए जिसके चलते उन्हें नए जॉक स्ट्रैप के लिए कॉल करना पड़ा था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 31, 2021 • 05:35 PM

सिडनी थंडर की बल्लेबाजी के आठवें ओवर के दौरान यह वाक्या हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ख्वाजा ने अपने जॉक स्ट्रैप को बदलने के लिए जब अपने जूते, पैड और पैंट को हटाया तब यह काफी दुर्लभ नजारा था। मनुका ओवल में हुई इस मजेदार घटना ने कमेंटेटर के साथ ही फैंस का भी ध्यान खींचा।

Trending

एलेक्स हेल्स के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, ख्वाजा ने ठीक ठाक शुरुआत की। हालांकि इसके बावजूद ख्वाजा बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। ख्वाजा ने चार चौकों की मदद से 30 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। ख्वाजा के लिए बिग बैश लीग कुछ खास नहीं रहा, 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 15 मैचों में 24.14 की औसत और 127.54 की स्ट्राइक रेट से महज 338 रन बनाए हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  ब्रिसबेन हीट ने बिना किसी दिक्कत के इस लक्ष्य को 7 विकेट के रहते ही हासिल कर लिया। हीट की तरफ से सैम हैजलेट ने 74 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement