BBL 10 knockout: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच नॉकआउट मुकाबले के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ है। सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बीच मैदान में बिना पैंट के देखा गया था। बल्लेबाजी करते हुए ख्वाजा थोड़े असहज नजर आए जिसके चलते उन्हें नए जॉक स्ट्रैप के लिए कॉल करना पड़ा था।
सिडनी थंडर की बल्लेबाजी के आठवें ओवर के दौरान यह वाक्या हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ख्वाजा ने अपने जॉक स्ट्रैप को बदलने के लिए जब अपने जूते, पैड और पैंट को हटाया तब यह काफी दुर्लभ नजारा था। मनुका ओवल में हुई इस मजेदार घटना ने कमेंटेटर के साथ ही फैंस का भी ध्यान खींचा।
एलेक्स हेल्स के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, ख्वाजा ने ठीक ठाक शुरुआत की। हालांकि इसके बावजूद ख्वाजा बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। ख्वाजा ने चार चौकों की मदद से 30 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। ख्वाजा के लिए बिग बैश लीग कुछ खास नहीं रहा, 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 15 मैचों में 24.14 की औसत और 127.54 की स्ट्राइक रेट से महज 338 रन बनाए हैं।
Running repairs for @Uz_Khawaja #BBL10 pic.twitter.com/7yyBjRjM4d
— KFC Big Bash League (@BBL) January 31, 2021