BBL 10: Perth scorchers beat Sydney Sixers by 86 runs (Mitchell Marsh)
पर्थ में खेले गए बीबीएल के 30वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 86 रनों से मात दी।
इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स का कोई भी बल्लेबाज संभल कर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 16.4 ओवरों में ही 97 रनों पर ढ़ेर हो गई।
सिडनी की टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स(44) ने लक्ष्य के पास पहुंचने की थोड़ी कोशिश की लेकिन इन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। यहां तक की टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।