BBL 2020: बिग बैश लीग का छठा मैच सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने कमेंटेटर्स को काफी परेशान कर दिया। दरअसल मैच के दौरान खाली स्टेडियम में डीजे ने इतनी जोर से संगीत बजाया कि कमेंटेटरों को इससे निपटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली और मार्क वॉ डीजे से काफी दुखी नजर आए और खेल के बीच में इसके खिलाफ बात भी की। लाइव डीजे सेट अप खेल में नया नहीं है लेकिन संगीत की तीव्रता और धुनों की तीव्रता बीबीएल प्रशंसकों के लिए अब मुसीबत बन गई है। इसकी झलक सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिली।
मैच के दौरान डीजे ने मैदान पर लाइव-एक्शन के वक्त जोर-जोर से संगीत बजाकर सभी को परेशान कर दिया। कमेंटरी के दौरान मार्क वॉ ने कहा, 'किसी को डीजे से कहना चाहिए कि वह गाना न बजाए जब गेंद फेंकी जाए।' वहीं ब्रेट ली भी कमेंटरी के दौरान डीजे से नाराज नजर आए। यह बातें सोशल मीडिया पर तब तूल पकड़ लीं जब एक रिपोर्टर ने ट्वीट किया कि रेनेगेड्स ने इस मैच को बहुत जल्दी खत्म कर दिया और हम सभी को डीजे से बचा लिया।
Aw c'mon mate! As a DJ, surely you cannot be yawning on the job...pic.twitter.com/3lVybYGjqa
— KFC Big Bash League (@BBL) December 13, 2020