BBL: 'They just nicked them', says Strikers' Thornton after bowling out Thunder for 15.(PIC CREDIT: (Image Source: IANS)
सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बिग बैश लीग (बीबीएल) के टी20 मैच में मात्र 15 रन पर आउट हो गयी जो पुरुष टी20 क्रिकेट में अब न्यूनतम स्कोर है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीता।
इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड तुर्की के नाम था, जब 2019 में वे चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 21 रन पर ऑलआउट हो गए थे। बिग बैश में इससे पहले कोई भी टीम 50 रन के भीतर आउट नहीं हुई थी। यह किसी भी सीमित ओवर पुरुष क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर भी है। 2007 के वेस्टइंडीज के वनडे कप में वेस्टइंडीज अंडर-19 की टीम बारबाडोस के खिलाफ सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
सिडनी थंडर ने 5.5 ओवर की बल्लेबाजी की, जो कि पुरुष क्रिकेट में सबसे छोटी पारी है। 2019 में तुर्की की पारी 8.3 ओवर तक चली थी।