Cricket Image for WTC Bcci Announces Indian Team For Wtc Finals And Tour Of England These Two Stars (Indian Cricket Team (Image Source: Google))
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड के साथ जून में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के अलावा इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
टीम में हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है। घरेलू क्रिकेट के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन में पृथ्वी ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं पांड्या टी-20 क्रिकेट में चार ओवर डालने में भी परेशानी का सामना कर रहे थे, जो चीज उनके सिलेक्शन के खिलाफ गई।
भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला है। जिसका कारण उनकी लगातार फिटनेस हो सकती है। भुवनेश्वर ने फिट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड सीरीज से टीम में वापसी की थी, आईपीएल के दौरान उनकी फिटनेस पर फिर सवाल उठे थे।