Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, 17 साल की खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए सीनियर महिला चयन समिति ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20

Advertisement
Cricket Image for Bcci Announces Indian Womens Team For England Tour These Players Got A Chance
Cricket Image for Bcci Announces Indian Womens Team For England Tour These Players Got A Chance (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 15, 2021 • 04:41 PM

इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए सीनियर महिला चयन समिति ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की।भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय महिला टीम 16 जून से ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरूआत करेगी।

IANS News
By IANS News
May 15, 2021 • 04:41 PM

टेस्ट सीरीज के बाद ब्रिस्टोल में 27 जून को पहला वनडे, 30 जून को टोंटोन में दूसरा वनडे और तीन जुलाई को वोरचेस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद नौ से 15 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Trending

17 साल की शेफाली वर्मा को पहली बार भारत की वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह दी गई है। शेफाली बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं। 

टेस्ट और वनडे के लिए टीम इस प्रकार है :

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्वेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्वेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, स्नेह राना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।
 

Advertisement

Advertisement