खुशखबर, एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी भारतीय क्रिकेट टीम; BCCI ने लिया बड़ा फैसला
बीसीसीआई ने एपेक्स काउंसिल मीटिंग में यह फैसला किया है कि आगामी एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेगी।
Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बीते शुक्रवार (7 जुलाई) को एपेक्स काउंसिल मीटिंग में बड़ा फैसला लेकर यह ऐलान कर दिया है कि आगामी एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेगी। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा।
बीसीसीआई ने अहम मीटिंग में यह फैसला किया कि एशियन गेम्स 2023 में भारतीय मैन्स की बी टीम हिस्सा लेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स की तारीखें एक दूसरे से टकरा रही है यही वजह है जो भी खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे वह एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। बता दें कि जहां एक तरफ मैन्स की बी टीम इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी, वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में देश को रिप्रेजेंट करने वाली है।
Trending
NEWS
— BCCI (@BCCI) July 8, 2023
BCCI held its 19th Apex Council meeting on Friday.
The following key decisions were taken during the meeting https://t.co/InCOixrZVb
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में भारतीय मैन्स क्रिकेट टीम की अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ भारतीय टीम के लिए अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेल चुका है। धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। धवन लंबे समय से मुख्य भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें लगातार ही युवा टीम (बी टीम) को लीड करने का मौका मिला है।
बता दें कि एपेक्स काउंसिल मीटिंग में बीसीसीआई ने कई बड़े फैसले लिये हैं। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों (रिटायर्ड प्लेयर भी) के लिए विदेशी टी20 लीग में उनकी भागीदारी के संबंध में एक नीति तैयार करने वाली है। इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अगले सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का नियम इस्तेमाल में लिया जाएगा। बीसीसीआई ने यह तय किया है कि सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक गेंदबाज़ ओवर में दो बाउंसर फेंक सकेगा। वहीं बीसीसीआई देश में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड करने पर काम करेगी।