Advertisement

बीसीसीआई ने विदेशी दौरो में खिलाड़ियों के साथ गर्लफ्रेंड के जाने पर लगा सकती है रोक

इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ होने की खबर पर मचे बवाल के बाद बीसीसीआई ने विदेशी दौरो में खिलाड़ियों के साथ गर्लफ्रेंड

Advertisement
Virat and Anushka
Virat and Anushka ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:24 AM

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ होने की खबर पर मचे बवाल के बाद बीसीसीआई ने विदेशी दौरो में खिलाड़ियों के साथ गर्लफ्रेंड के जाने पर रोक लगा सकती है। खबरों के मुताबिक अब किसी दौरे में खिलाड़ियों की पत्नियां भी ज्यादा दिन तक साथ नहीं रह पाएंगीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:24 AM

बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक अब बोर्ड यह भी तय करेगा कि विदेशी दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों की पत्नी कितने दिनों के लिए उनके साथ रहेंगी। अधिकारी ने कहा, ''इंग्लैंड का दौरा हर किसी के लिए आंखे खोल देने वाला रहा है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नियों की वजह से उनका ध्यान भटका। जब कोई खिलाड़ी जिम या नेट पऐक्टिस के लिए जाना चाहता था जब उनकी पत्नियों को शहर घूमना होता था। इसलिए इंग्लैंड सीरीज के बाद हमने यह फैसला किया है कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे अपने खिलाड़ी पतियों के विदेश दैरे पर उनकी पत्नी कितने वक्त तक उनके साथ रहेंगी।''

Trending

इससे पहले खिलाड़ियों को अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को अपने साथ विदेश दौरे पर जाने के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेनी होती थी। कुछ खिलाड़ी अपनी पत्नियों के लिए अलग कमरे भी बुक कराते हैं लेकिन स्टेडियम में मैच के दौरान उनके बैठने के इंतजाम बीसीसीआई की जिम्मेदारी ही होती है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ होने की खबर पर काफी बवाल मचा था। ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के साथ इंग्लैंड दौरे पर साथ रहने की बीसीसीआई ने इजाजत दे दी थी। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से हार झेलनी पड़ी है वहीं विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी सवाल उठे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement