BCCI Chief Sourav Ganguly discharged from hospital after 6 days (BCCI Chief Sourav Ganguly)
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार सुबह कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं।' गांगुली को बीते शनिवार दो जनवरी को मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।
गांगुली ने अस्पताल से बाहर आने के बाद कहा, "मैं इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। उम्मीद है कि मैं जल्दी उड़ान भर सकूंगा।"
उन्होंने हालांकि मीडिया के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया।