लक्ष्मण परिवार के साथ बेंगलुरु जा रहा है, उसकी कमाई गिर जाएगी- सौरव गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के नए निदेशक के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की नियुक्ति की सराहना की है। वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के नए निदेशक के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की नियुक्ति की सराहना की है। वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं। एनसीए के हेड के रूप में काम करने के लिए लक्ष्मण को आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अनुबंध छोड़ना होगा। वहीं कमेंट्री करते हुए भी अब वीवीएस लक्ष्मण नजर नहीं आएंगे।
वीवीएस लक्ष्मण की कमाई में कटौती आएगी वहीं उन्हें हैदराबाद से बैंगलोर शिफ्ट होना पड़ेगा। टीम इंडिया के लिए वीवीएस लक्ष्मण के इस त्याग की सौरव गांगुली ने जमकर सराहना की है।
PTI से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, 'वह सिर्फ भारतीय क्रिकेट की सेवा के लिए हैदराबाद से अगले तीन साल के लिए बैंगलोर शिफ्ट हो रहे हैं। यह उल्लेखनीय है। बेशक, उनकी कमाई कम हो जाएगी, लेकिन हां, वह मान गए हैं। उसकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट हो रहे हैं। उनके बच्चे अब बैंगलोर के स्कूल में पढ़ेंगे। बंगलौर में स्कूल और अपना बसा बसाया आशियाना छोड़कर जगह बदलना। परिवार के रूप में यह एक बड़ा बदलाव होगा। यह आसान नहीं है जब तक कि आप भारतीय क्रिकेट के प्रति समर्पित ना हों।'
Trending
सौरव गांगुली ने आगे कहा, 'हमनें उन्हें बताया कि यह महत्वपूर्ण है और वह सहमत हो गए। हम दोनों (राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण) को पाकर बेहद खुश हैं। भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। भावुक होने से ज्यादा, मुझे खुशी है कि वे दोनों सहमत हो गए हैं और वे इसे भारतीय क्रिकेट के लिए करना चाहते हैं।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वीवीएस लक्ष्मण के कमिटमेंट ने सौरव गांगुली को बनाया उनका कायल: सौरव ने कहा, 'लक्ष्मण की प्रतिबद्ध होने की क्षमता के चलते हमने उनका चयन किया है। वह हमेशा काम करने के लिए एक शानदार व्यक्ति रहे हैं। उस दृष्टिकोण से, भारतीय क्रिकेट में उनका कद सब कुछ से परे है। राहुल ने एनसीए में एक प्रणाली स्थापित की है और जाहिर है कि यह लक्ष्मण को अच्छे काम को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।'