Advertisement

टीम इंडिया को झटका, राहुल द्रविड़ और जहीर खान को हटा सकता है बीसीसीआई

नई दिल्ली, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति

Advertisement
BCCI does u-turn on Rahul Dravid, Zaheer Khan appointments
BCCI does u-turn on Rahul Dravid, Zaheer Khan appointments ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2017 • 07:31 PM

नई दिल्ली, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान के नामों की सिर्फ सिफारिश की गई है। इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्य कोच नियुक्त किए गए रवि शास्त्री से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक नई चार सदस्यीय समिति का गठन किया है जो राहुल और जहीर की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2017 • 07:31 PM

इस समिति में बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना, मानद सचिव अमिताभ चौधरी और सीओए की सदस्य तथा भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी का नाम शामिल है। समिति की बैठक के संयोजक बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी होंगे। 

Trending

गौरतलब है कि मंगलवार को सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहाकार समिति (सीएसी) ने शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त करने के साथ ही द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) पर टीम का बल्लेबाजी सलाहकार और जहीर को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।

शास्त्री अपना अलग सहयोगी स्टाफ चाहते हैं। उन्होंने जहीर की जगह अपने करीबी दोस्त भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है। 

बीसीसीआई में एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि सीओए की शनिवार को हुई बैठक के बाद समिति मंगलवार को अपनी बैठक करेगी और शास्त्री से चर्चा के बाद द्रविड़ और जहीर की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लेगी। 

सूत्र के मुताबिक, "हां, चार सदस्यीय समिति को भारतीय टीम के सहायक कोचों की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।"

सूत्र ने बताया, "समिति मंगलवार को बैठक करेगी और फिर सहायक प्रशिक्षकों के वेतन और करार पर फैसला लेगी।"

उन्होंने कहा, "अगर समिति मंगलवार को फैसला नहीं ले पाती है तो यह 22 जुलाई को फिर बैठक करेगी। समिति साथ ही टीम मैनेजर के बारे में भी चर्चा करेगी।"

सीओए के अध्यत्र विनोद राय ने शनिवार को कहा कि द्रविड़ और जहीर के नामों की सिर्फ सिफारिश की गई है इस पर अंतिम फैसला नए मुख्य कोच शास्त्री से मिलने के बाद ही लिया जाएगा। 

राय ने संवाददाताओं से कहा, "सीएसी ने सिर्फ सिफारिश की है। अभी तक जहीर और द्रविड़ के साथ किसी तरह का करार नहीं हुआ है। इन दोनों को अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है।"

उन्होंने कहा, "सहयोगी स्टाफ पर अंतिम फैसला शास्त्री से सलाह के बाद ही लिया जाएगा।"

इससे पहले शुक्रवार को गांगुली ने कहा था कि जहीर को 150 दिनों के अनुबंध का प्रस्ताव दिया गया है। 

गांगुली ने कहा था, "जहीर को 150 दिनों तक के लिए अनुबंधित किया गया है।" 

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Advertisement

TAGS
Advertisement