Advertisement

WTC Final के लिए इन 5 खिलाड़ियों को भी मिली इंडियन टीम में जगह, 7 जून से होगा मैच

WTC का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 28, 2023 • 14:10 PM
Cricket Image for WTC Final के लिए इन 5 खिलाड़ियों को भी मिली इंडियन टीम में जगह, 7 जून को होगा फाइन
Cricket Image for WTC Final के लिए इन 5 खिलाड़ियों को भी मिली इंडियन टीम में जगह, 7 जून को होगा फाइन (Image Source: Google)
Advertisement

IND vs AUS, WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। WTC का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल पर सभी की निगाहें हैं और इसी बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम में 5 और खिलाड़ियों को शामिल किया है।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन, सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़, मिडिल ऑर्डर बैटर सरफराज खान, और दो तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को जगह दी है। यह सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए लंदन भी जा सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

Trending


गौरतलब है कि बीते समय में भारतीय टीम को अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। WTC फाइनल में भी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर, और गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह नज़र नहीं आएंगे। यह तीनों ही खिलाड़ी इंजर्ड है जिस वजह है टेस्ट टीम का हिस्सा नही ंबन सके हैं।

भारतीय टीम (WTC Final): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Also Read: IPL T20 Points Table

ऑस्ट्रेलियाई टीम (WTC Final): पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर


Cricket Scorecard

Advertisement