'मैदान की बहस हुई खत्म', भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस मैदान पर खेला जाएगा WTC फाइनल
पिछले काफी दिनों से ये बहस चल रही थी कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, पहले इसकी मेज़बानी इंग्लैंड के लॉर्ड्स को दी गई थी लेकिन उसके बाद
पिछले काफी दिनों से ये बहस चल रही थी कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, पहले इसकी मेज़बानी इंग्लैंड के लॉर्ड्स को दी गई थी लेकिन उसके बाद अचानक से इस महामुकाबले को किसी और मैदान पर शिफ्ट करने की बात होने लगी।
मगर अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा। दादा के इस बयान ने क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे दिया है।
Trending
सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, '18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की मेजबानी साउथैम्पटन करेगा।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की न्यूज़ीलैंड के साथ होना है।