Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: आईपीएल में बायो-बबल के उल्लंधन पर सौरव गांगुली के पास कोई जवाब नहीं, जानें क्यों यूएई की जगह भारत में हुआ आयोजन

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि यह कहना मुश्किल है कि आईपीएल-14 के दौरान बायो बबल का कोई उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें कहीं भी ऐसा प्रतीत नहीं होता है

IANS News
By IANS News May 07, 2021 • 07:37 AM
Cricket Image for Bcci President Sourav Ganguly Has No Answer On Ipl Bio Bubble Violations
Cricket Image for Bcci President Sourav Ganguly Has No Answer On Ipl Bio Bubble Violations (Sourav Ganguly (Image Source: Google))
Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि यह कहना मुश्किल है कि आईपीएल-14 के दौरान बायो बबल का कोई उल्लंघन हुआ है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें कहीं भी ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि बायो बबल का उल्लंघन हुआ है। अहमदाबाद और नई दिल्ली में बायो बबल के अंदर कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है।

Trending


गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक बायो बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। यह कैसे हुआ अभी यह कहना बहुत मुश्किल है। देश में कैसे इतने लोग संक्रमित हो रहे हैं, यह कहना भी बहुत मुश्किल है।"

गांगुली ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए कोई विंडो उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, "आईपीएल को यूएई में कराने पर चर्चा की गई थी, लेकिन फरवरी में भारत में कोरोना काफी कम हो गया था। पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है, इससे पहले ऐसा कुछ भी नहीं था।"


Cricket Scorecard

Advertisement