BCCI president Sourav Ganguly picks six talented players who did well in IPL 2020 (Image Credit: Cricketnmore)
तीन सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी सिलेक्टर्स ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी। मौजूदा सीजन में सूर्यकुमार अब तक 410 रन बना चुके हैं और पिछले दो सीजन में उन्होंने 512 और 424 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से दिल जीता है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 के उन 6 खिलाड़ियों को चुना है,जिनके प्रदर्शन से वह प्रभावित हुए हैं। इस लिस्ट में सूर्यकुमार का भी नाम शामिल हैं। गांगुली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि उनका टाइम आएगा।
गांगुली ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “ वह (सूर्यकुमार) बहुत अच्छा खिलाड़ी है। उसका टाइम आएगा।”